-निज प्रतिनिधि-
गुना। साहब, बस्ती में शराब की दुकान होने से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराब पीकर लोग हुड़दंग करते है। अगर यह दुकान हटा दी जाती है तो हमारी परेशानी दूर हो जाएगी। यह गुहार पनवाड़ी हाट की महिलाओं ने कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार से लगाई। मौका था आरोन के पनवाड़ी हाट में लगाए गए जन शिकायत निवारण शिविर का। जिसमें यह महिलाएं पहुंचीं थीं। महिलाओं की ्िरशकायत पर कलेक्टर ने उक्त दुकान को बस्ती से हटाकर अन्यत्र ले जाने के लिए कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। शिविर में 24 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें से 12 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष 12 आवेदनों का निराकरण जांच उपरांत समय-सीमा में करने निर्देशित किया गया। शिविर में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार नेराजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अविवादित नामांरण एवं बटवारे के प्रकरणों के निराकरण में विलंब नहीं होना चाहिए। ऐसे प्रकरण शीघ्रता से निराकृत किए जाएं। सभी राजस्व प्रकरण रेवेन्यू कोर्ट मेनेजमेंट सिस्टम में दर्ज किए जाएं।