बाईक सवार तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर

Update: 2019-01-31 18:55 GMT

-निज प्रतिनिधि-

गुना। एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसा गुरुवार सुबह बायपास पर हुआ, जिसमें तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हुए है। बताया जाता है कि बूढ़े बालाजी क्षेत्र के युवक मोटरसाइकल पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे। बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक भी पलट गया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि एक बाईक पर सवार होकर बूढ़े बालाजी क्षेत्र निवासी निवासी लखन पाल,. सोनू ओझा, मोनू चंदेल मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बायपास पर एक ट्रक ने उनमें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया, वहीं हादसे में बाईक पर सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हुए है, साथ ही बाईक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों युवकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।


Similar News