सिंधिया से शिकायत करेंगे एफडीडीआई छात्र

Update: 2019-01-30 17:23 GMT

संस्थान में नहीं है फेकेल्टी, आंदोलनरत् है छात्र

-निज प्रतिनिधि-

गुना। फुटवियर डिजाइन एंड डवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) में फेकेल्टी सहित विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे छात्रों ने अब इसको लेकर कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिकायत करने की तैयारी कर ली है। सांसद श्री सिंधिया 1 फरवरी को गुना आ रहे है। इस दौरान छात्र उनसे मिलकर संस्थान की बद्हाली से अवगत करा सकते है। गौरतलब है कि आईआईटी और आईआईएम जैसे शिक्षण संस्थानों के समकक्ष माने जाने वाले इस संस्थान को गुना में स्थापित कराने में सांसद की मह्तवपूर्ण भूमिका मानी जाती है।

नहीं है स्थाई शिक्षक

छात्रों ने बताया कि उक्त संस्थान को गुना में संचालित होते हुए करीब दो साल से अधिक समय हो चुका है। इसके बाद भी यहां स्थाई शिक्षकों तक की व्यवस्था नहीं हो सकी है। पढ़ाई आदि के लिए अन्य संस्थानों से शिक्षक बुलाई जाते है, वह भी तब, जब वह लगातार इसको लेकर आवाज उठाते है। उक्त शिक्षक कुछ दिन अध्ययन कराते है और फिर चले जाते है। जिससे अन्य दिनों में पढ़ाई पूरी तरह ठप रहती है। अब तक उनका कोर्स इस साल भी पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते उन्हे अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा है।

छात्रों लगातार कर रहे प्रदर्शन

अपनी समस्याओं को लेकर छात्र आंदोलनरत् बने हुए है, साथ ही परिसर में लगातार प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों ने हाल ही में इसको लेकर कक्षाओं तक का बहिष्कार किया था और परिसर में एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की थी। छात्रों का कहना है कि वह पिछले लंबे समय से इसको लेकर प्रबंधन से मांग कर रहे है, किन्तु उनकी बात को अनसुना किया जा रहा है। गौरतलब है कि देशभर में एफडीडीआई के सिर्फ 12 कैंपस हैं। इनमें से मप्र में दो हैं। आमतौर पर एक प्रदेश में ऐसा एक ही संस्थान होता है ।


Similar News