यह मेरा पहला भूमिपूजन: सिसौदिया

Update: 2019-01-28 15:34 GMT

-निज प्रतिनिधि-

गुना। श्रम मंत्री बनने के बाद यह मेरा पहला भूमिपूजन है। इस पुल और मार्ग के बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। जिन किसानों की भूमि इस पुलिय या मार्ग के लिए अधिग्रहित की जाएगी, उन्हे बदले में दूसरी भूमि दी जाएगी, जो पट्टे की होगी। विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बात श्रम मंत्री महैन्द्र सिंह सिसौदिया ने कही। श्रम मंत्री सोमवार को हरिपुर में 2 करोड़ 33 लाख से बनने वाली पुलिया और सडक़ की आधारशिला रख रहे थे। इस मौके पर श्रम मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता शैलेन्द्र लुम्बा ने की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगेन्द्र लुम्बा विशेष रुप से मौजूद थे।

बूूढे बालाजी पर लगेगा शिविर

श्रम मंत्री ने कार्यक्रम में बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अतंर्गत लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत हाल ही में म्याना में शिविर आयोजित किया गया था। इसके बाद अब अगला शिविर बूढ़े बालाजी में आयोजित किया जाएगा। उन्होने लोगों से इन शिविरों का लाभ उटाने का आग्रह किया।

कई जगह हुआ स्वागत

श्रम मंत्री का हरिपुर पहुँचने पर कई जगह स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत कराया। जहां ग्रामीणों ने बिना कनेक्शन के बिजली बिल आने की शिकायत की तो सरकारी भवन सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमण से भी श्रम मंत्री को अवगत कराया। इसको लेकर श्रम मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

बनाया जाए हायर सेकेण्डरी स्कूल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शैलेन्द्र लुम्बा ने कहा कि गांव में हायर सेकेण्डरी स्कूल नहीं है, जिससे 10वी के बाद की पढ़ाई करने के लिए बच्चों को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होने स्कूल बनवाने की मांग श्रम मंत्री से की। जिस पर श्रम मंत्री ने हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेण्डरी के रुप में करने की बात कही। श्री लुम्बा ने कुटीर की मांग भी रखी।


Similar News