SwadeshSwadesh

राघौगढ़ किले के निशाने पर है ग्वालियर महल

पहले सांसद लक्ष्मण सिंह सिंधिया के निज सचिव पर भडक़े, अब रुबिना सिंह ट्वीट से हुईं हमलावर

Update: 2019-01-27 15:22 GMT

गुना/निज प्रतिनिधि। राघौगढ़ किले के निशाने पर इन दिनों ग्वालियर महल है। पहले किले के छोटे साहब एवं पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह महल के महाराज एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर पर भड़क़े तो अब उनकी धर्मपत्नी एवं किले की रानी रुबीना सिंह महल पर हमलावर हुईं है। रुबीना ने इसके लिए माध्यम ट्विटर को बनाया है, जिसके जरिए उन्होने एक ट्विट करते हुए परोक्ष रुप से सांसद ज्योतिरादित्य सिंििधया पर बयानी हमला बोला है। यह हमला गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्वालियर में आयोजित समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री इमरती देवी द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ का जनता के नाम संबोधन नहीं पढ़ पाने के सहारे बोला गया है। बता दें कि इमरती सिंधिया कोटे से मंत्री हैं। सूत्र बताते है कि राघौगढ़ किले द्वारा ग्वालियर महल पर साधे जा रहे इन राजनीतिक निशानों के पीछे असल कारण पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को मंत्री नहीं बनाया जाना है। इसके चलते छोटे साहब नाराज बताए जाते है।

लक्ष्मण सिंह ने सुनाई थीं खरी-खरी

गौरतलब है कि गत दिवस जिला एवं सतर्कता मूल्यांकन समिति की बैठक में लक्ष्मण सिंह ने कांगेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर को बेहद मामूली बात पर खरी-खरी सुनाई थीं। इतना ही नहीं लक्ष्मण सिंह बैठक का बहिष्कार करके भी चले गए थे। तब भी लक्ष्मण सिंह का भडक़ना परोक्ष रुप से सिंधिया के खिलाफ ही माना गया था। हालांकि घटना के दौरान श्री सिंधिया बैठक में नहीं पहुंचे थे।


Similar News