♦ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन, आकर्षक रही परेड
-निज प्रतिनिधि-
गुना। जिले में गणतंत्र दिवस की सालगिरह धूमधाम से हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर झंडारोहण किया गया। मुख्य समारोह लाल परेड मैदान पर आयोजित हुआ, जिसमे नगरीय प्रशासन मंत्री जवयर्धन सिंह ने झ्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर श्री सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके साथ ही परेड का निरीक्षण कर उमंग एवं उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे मुक्त आकाश में छोडे। समारोह में सशस्त्र बल द्वारा हर्ष फायर किया गया और विभिन्न विभागों द्वारा विकास को दर्शाती चलित झांकियां निकाली गईं। इस अवसर पर परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल, पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, स्काउट गाईड, शौर्या दल की प्लाटूनों ने अनुशासित आकर्षक मार्च पास्ट किया। समारोह में पहली बार 162 छात्र-छात्राओं के कैडेट्स समूह समारोह में शामिल हुआ और मार्चपास्ट किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
समारोह में गुना नगर के विभिन्न विद्यालयों के 800 छात्र-छात्राओं ने एक धुन पर एक साथ सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन किया तथा शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना, वन्दना कान्वेन्ट सीनियर सेकण्डरी स्कूल गुना, लक्ष्मीबाई विद्यालय गुना और प्रेसिडेन्सी हायर सेकण्डरी स्कूल द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सामुहिक नृत्यों की मनुहारी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम ने मन मोह लिया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों ने झांकियां भी निकालीं।
आकर्षण का केन्द्र बनी झांकी
समरोह में जल संसाधन विभाग की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। यह झांकी यंत्री अशोक त्रिवेदी के मार्गदर्शन में तैयार की गई थी। झांकी का उद्देश्य पानी बचाना था, जिसका स्लोगन था पानी की रक्षा, देश की सुरक्षा, पानी है तो हरियाली, पानी नहीं तो जीवन है बद्हाली। समारोह में उक्त झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। किसान कल्याण एवं पशुधन विकास को द्वितीय तथा महिला बाल विकास विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना को प्रथम, प्रेसिडेन्सी हायर सेकण्डरी स्कूल गुना को द्वितीय तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्ट गुना को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र, अनुशासित मार्चपास्ट अंतर्गत स्काउट-गाइड वर्ग में शौर्यादल को प्रथम, बिना शस्त्र वर्ग में एनसीसी जूनियर डिवीजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना को प्रथम तथा सशस्त्र वर्ग में विशेष सशस्त्र बल गुना को प्रथम पुरूस्कार प्रदाय किया।यह सभी पुरस्कार जयवर्धन सिंह ने प्रदान किए।