-निज प्रतिनिधि-
गुना। मौसम में सर्दी ने एक बार फिर परेशान करना शुरु कर दिया है। रविवार को दिन भर गुना बर्फिली हवाओं से कपकपाता रहा। इस दौरान धूप तो निकली, किन्तु उसमें तेजी का एहसास नहीं था, वहीं सर्द हवाएं लोगों के बदन पर कोड़ों की तरह पड़ रहीं थीं इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है तो दिन और रात के तापमान में भी खासा अंतर आ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा, इसके बाद सर्दी से राहत मिलेगी। गौरतलब है कि गत दिवस ग्वालियर, मुरैना, गुना आदि में ओलावृष्टि एवं बारिश के बाद मौसम बदला है।
19 डिग्री दर्ज हुआ तापमान
दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया है। सोमवार को यह 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन भर सूर्य देवता और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। हालांकि ज्यादा समय धूप निकली, किन्तु ठंड हवाओं के कारण धूप राहत देने वाली साबित नहीं हुई।