-निज प्रतिनिधि-
गुना। मेरा रंग दे बसंती चोला, कदम-कदम बढ़ाए जा, मेरे देश की धरती सोना उगले, सबसे आगे हिन्दूस्थानी.. जैसे देशभक्ति से परिपूर्ण गीतों से गुरुवार को लाल परेड मैदान गुंजयमान होता रहा। मौका था गणतंत्र दिवस समारोह के अभ्यास का। जो समारोह के दो दिन पूर्ण फुल ड्रेस में किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई तो परेड भी आकर्षित करने वाली रही। इस मौके पर कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली। इस मौके पर एएसपी टीएस बघेल भी मौजूद रहे।
इन स्कूलों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अभ्सास में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं ने अपनी प्रस्तुति दी। जिनमें मॉडर्न चिन्ड्रल हाई स्कूल, कन्या विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, एमएलबी विद्यालय, प्रेसीडेंसी हाईस्कूल शामिल रहे। इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति आकर्षक रही। इसके साथ ही इस अवसर पर निकाली जाने वाली विभिन्न विभागों की झांकियों की भी समीक्षा की गई। साथ ही कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जेवी होंगे मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस समारोह हर साल की तरह इस साल भी लाल परेड मैदान पर होगा। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह मुख्य अतिथि होंगे। जेवी ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का जनता के नाम संबोधन का वाचन करेंगे। इससे पहले गुरुवार को कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके साथ ही एक खुले वाहन में सवार होकर उन्होने परेड का निरीक्षण किया। एसएएफ, जिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाइड, शौर्या दल ने परेड की प्रस्तुति दी। एसएएफ के बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। इसके साथ ही पीटी का प्रदर्शन भी किया गया।