SwadeshSwadesh

मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर जुटाईं साक्षी में व्यवस्थाएं जांच से पहले बुलाए गए मरीज, खड़े किए चिकित्सक

Update: 2019-01-11 15:41 GMT

8 घंटे तक चली जांच, एक-एक दस्तावेज बारिकी से जांचे, 23 तक सौपी जानी है रिपोर्ट

-निज प्रतिनिधि-

गुना। जबलपुर उच्च न्यायालय के आदेश के चलते साक्षी मेडीकल कॉलेज म्याना में ताले डालने के बाद शुक्रवार को छह सदस्यीय टीम यहां जांच करने के लिए पहुँची। सुबह 10.30 बजे से शुरु हुई जांच शाम 5.30 बजे तक यानि करीब 8 घंटे चली और इस दौरान एक-एक दस्तावेज को बारिकी से खंगाला गया। फेकेल्टी की जानकारी ली गई तो मरीजों से भी चर्चा की गई। जांच को लेकर जहां प्रबंधन चिंता में दिखा तो छात्रों में उत्सुकता का माहौल बना रहा। इस दौरान टीम को सब कुछ चकपक दिखाने के लिए प्रबंधन ने पहले से ही व्यवस्थाएं जुटा ली थीं। व्यवस्थाएं पूरी तरह चर्चित फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर जुटाई गईं थीं। जहां मरीज बुलाए गए तो चिकित्सक भी खड़े किए। इसके साथ ही अन्य संसाधन भी जुटाए गए। बावजूद इसके टीम की नजरों से कमियां छिपी नहीं रह गई। हालांकि कमियां क्या मिलीं? यह बताया नहीं गया है, इसको लेकर 23 जनवरी तक रिपोर्ट सौपने की बात कही गई है। 

Similar News