SwadeshSwadesh

नहीं बने बीपीएल कार्ड, चिंता करने के निर्देश

Update: 2019-01-11 15:38 GMT

 राजस्व शिविर में आएं 300 आवेदन, 75 का निराकरण

-निज प्रतिनिधि-

गुना। साहब, हमारा गरीबी रेखा का राशनकार्ड नहीं बन पा रहा है, चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गया हूँ, आज-कल, आज-कल कहकर टाला जा रहा है। यह फरियाद एक ग्रामीण ने शुक्रवार को चांचौड़ा तहसील परिसर में लगे राजस्व समाधान शिविर में की। शिविर आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाया गया था। जिसमें इस तरह की तमाम शिकायतें सुनने को मिली। शिविर में करीब 300 आवेदन पहुंचे, जिनमें से 75 का मौके पर ही निराकरण किया गया।

चिंता से बनवाएं कार्ड

शिविर में सबसे ज्यादा शिकायतें गरीब रेखा के राशन कार्ड को लेकर सामने आईं। ग्रामीणों ने कार्ड नहीं बनने की बात कही। पीपलखेड़ा डांग पंचायत के ग्रामीणों ने भी इसी संबंध में शिकायत की। जिस पर अधिकारियों में नाराजगी देखने को मिली। उन्होने मौके पर पटवारी को इसको लेकर चिंता से राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि 2 दिन के अंदर जांच प्रतिवेदन तैयार कर कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। राजस्व शिविर में अपर कलेक्टर एके चांदिल, एसडीएम जेपी गुप्ता, तहसीलदार की मौजूदगी में आवेदकों की समस्याओं को सुना गया। शिविर में पीएम आवास, शौचालय निर्माण, उज्जवला योजना, अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन पहुंचे। जमीन बंधक, नामांतरण, रजिस्ट्री, सीमांकन के आवेदन भी आए।

Similar News