चलने-फिरने से लाचार बुजुर्ग भगोड़ा, पुलिस ने अथक प्रयासों से दबोचा

Update: 2019-01-10 15:11 GMT

गुना अपना अजब है, पुलिस भी गजब है

-निज प्रतिनिधि-

100 साल है बुजुर्ग की उम्र, बिजली चोरी में बनाया गया था आरोपी 

गुना। एसपी निमिष अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार वारंटियों को पकडऩे के अभियान में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने कार्यप्रणाली को भी उजागर किया है। मामले में 19 साल से अस्वस्थता के कारण खटिया के हवाले एक बुजुर्ग को न सिर्फ पुलिस ने भगोड़ा करार दिया, बल्कि इसके चलते न्यायालय से बुजुर्ग के खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वारंट के बाद उनकी अथक प्रयासों से गिरफ्तारी भी दर्शा दी। पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब सुनवाई के लिए चलने-फिरने से लाचार अपने 100 वर्षीय पिता को पुत्र गोदी में लेकर न्यायालय पहुँचा। पूरा मामला इन दिनों न केवल पुलिस बल्कि जिले भर में दिलचस्प चर्चा का केन्द्र बना हुआ है।

वर्ष 2013 में दर्ज हुआ था प्रकरण

बताया जाता है कि जिले के विजयपुर थानातंर्गत निवासी नन्नूलाल पुत्र बहोलाराम यादव के खिलाफ वर्ष 2013 में बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया था। नन्नूराम के पास 2 बीघा जमीन है, जिसमें खेती की जाती है। आरोप के मुताबिक इसी खेती में चोरी की बिजली से पानी की मोटर चलाते हुए उन्होने पानी दिया था। जिसमें बिजली कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने नन्नूलाल के खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया। 

पुलिस ने बता दिया भगोड़ा

परिजनों ने बताया कि नन्नूलाल की उम्र वर्तमान में 100 साल है और पिछले 19 सालों से वह चलने-फिरने से पूरी तरह लाचार होकर खटिया पर है। इसके बाद भी न सिर्फ उन पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ, बल्कि प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हे तलाशने की भी कोशिश नहीं की और भगोड़ा घोषित कर दिया। यानि पुलिस ने मैदानी जांच करने के बजाए थाने में बैठकर कागजी कार्रवाई को अंजाम दिया। 

गोदी में लेकर पहुंचा पुत्र

बिजली चोरी प्रकरण में सुनवाई के दौरान न्यायालय से नन्नूलाल यादव को नोटिस जारी हुआ तो यहां भी पुलिस ने बजाए उन्हे तलाशने के उन्हे न्यायालय के समक्ष भगोड़ा घोषित कर दिया। इसके चलते न्यायालय ने नन्नूलाल के खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर दिया। संयोग से इन दिनों एसपी निमिष अग्रवाल के निर्देशन में फरार वारंटियों को पकडऩे अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके चलते एसपी की निगाहों में अपने नंबर बढ़वाने के चलते विजयपुर पुलिस ने 100 साल से बुजुर्ग, चलने -फिरने से लाचार नन्नूलाल की अथक प्रयासों से गिरफ्तारी भी दर्शा दी। इतना ही नहीं, बकायदा इसका फोटो सहित प्रेस नोट भी जारी किया। गिरफ्तारी के बाद नन्नूलाल का पुत्र अपने पिता को गोदी में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत हुए तो पूरा मामला सामने आया। खुद न्यायालय ने भी नन्नूलाल की उम्र और स्वास्थ्य देखते हुए तत्काल उन्हे जमानत पर रिहा भी कर दिया। 

Similar News