भारी पुलिस बल, बज्र वाहन सहित साक्षी मेडीकल कॉलेज पहुँचे एसपी, डाले ताले
जबलपुर उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की साक्षी मेडीकल कॉलेज में तालाबंदी
-निज प्रतिनिधि-
गुना। मान्यता, फेकेल्टी सहित छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर लंबे समय से विवादों में फंसे साक्षी मेडीकल कॉलेज म्याना में गुरुवार को ताले डल गए। कॉलेज में तालाबंदी के समय दृश्य कुछ ऐसा था कि यहंा छापामार कार्रवाई की जा रही हो। कार्रवाई के लिए एसपी निमिष अग्रवाल खुद पहुंचे थे और उनके साथ भारी पुलिस बल एवं बज्र वाहन भी था। सूत्रों के मुताबिक जबलपुर उच्च न्यायालय ने छात्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस संबंध में पुलिस को आदेश जारी किए थे। इस दौरान खास तौर से दस्तावेजों को निशाने पर लिया गया। कार्रवाई के दौरान प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा, वहीं छात्रों के चेहरों पर भी खुशी और निराशा के मिलेजुले
भाव देखने को मिले। सूत्रों के अनुसार तालाबंदी में जो दस्तावेज सील किए गए है, उनकी जांच के लिए कल 11 जनवरी को छह सदस्यीय टीम कॉलेज पहुँचेगी। इसके बाद आगे की जांच की जाएगी। मेडीकल कॉलेज पहुँचे एसपी, डाले ताले
♦ जबलपुर उच्च न्यायालय में चल रही है सुनवाई
बताया जाता है कि साक्षी मेडीकल कॉलेज को लेकर जबलपुर उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है। छात्रों ने इसको लेकर याचिका उच्च न्यायालय में लगाई है। याचिका में कॉलेज की मान्यता पर सवाल उठाने के साथ ही फेकेल्टी नहीं होने, सुविधाएं नहीं मिलने, अध्यापन कार्य ठीक से न होने आदि की बात कही गई है। याचिका में छात्र-छात्राओं ने यह आग्रह भी न्यायालय से किया है कि कॉलेज ने इन सारी कमियों के कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है। इसके मद्देनजर उन्हे अन्य किसी कॉलेज में स्थानांतरित किया जाए। जिससे वह चिकित्सक की पढ़ाई अच्छे से करते हुए अपने भविष्य संवार सकें।
♦ उच्च न्यायालय ने एसपी को दिए थे रिकॉर्ड सील करने के निर्देश
जबलपुर उच्च न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए छात्रों की अन्य कॅालेज में स्थानांतरित करने की मांग पर फिलहाल कोई फैसला नहीं दिया है। अलबत्ता उनकी शिकायतों को लेकर कॉलेज में अध्ययन-अध्यापन संबंधी व्यवस्थाओं, फेकेल्टी आदि की जंाच के निर्देश मेडीकल कॉलेज इंस्ट्ीयूट को दिए है। इसके साथ ही निर्देशों को लेकर एसपी गुना को कॉलेज के रिकॉर्ड को सील करने के आदेश न्यायालय ने दिए। इसके बाद भी एसपी निमिष अग्रवाल गुरुवार दोपहर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे।
♦ छापामार अंदाज में की गई कार्रवाई
कॉलेज को सील करने के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई बिल्कुल छापामार अंदाज में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व खुद एसपी निमिष अग्रवाल ने किया। एसपी अपने साथ भारी पुलिस बल लेकर दोपहर में कॉलेज पहुँचे। इस दौरान वह अपने साथ बज्र वाहन भी ले गए थे। कार्रवाई के दौरान जहां कॉलेज का कार्यालय सील किया गया तो कुछ कमरों में भी ताले डाले गए। इसके साथ ही एसपी ने स्टॉफ से भी चर्चा कर जानकारी हासिल की।
♦ कार्रवाई के दौरान कॅालेज मे मचा रहा हड़कंप
उच्च न्यायालय के निर्देश पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कॉलेज में हड़कंप मचा रहा। इतनी पुलिस, बज्र वाहन, पुलिस अधिकारी देखकर कॉलेज का स्टाफ एवं छात्र पहले तो दहशत में आ गए। इसके बाद जब जानकारी लेने पर पूरा मामला सामने आया तो प्रबंधन में हड़कंप रहा, वहीं छात्रों में खुशी और निराशा के मिले-जुले भाव देखने को मिला। कार्रवाई काफी देर तक चली। इसके बाद पुलिस बल वापस लौट आया।