गुना। कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को रोकने एक नवाचार किया है। कलेक्टर ने हर कार्यालय के बाहर एक सूचना चस्पा करवाई है, जिसपर लिखा है कि कार्यालय में किसी भी सरकारी काम का पैसा नहीं लगता। इसके लिए किसी से संपर्क न करें। गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टरों ने भी इससे मिलते-जुलते प्रयोग भ्रष्टचार और रिश्वतखोरी रोकने के लिए किए थे। जहां रजिस्टर रखवाय गया तो शिकायत पेटी भी लगवाई गई। हालांकि इसके बाद भी रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा पाई। अब देखना यह है कि नवागत कलेक्टर का यह नवाचार क्या असर दिखाता है?