कट्टा अड़ाकर लूटा, लाखों की चोरी

Update: 2019-01-08 15:25 GMT

-निज प्रतिनिधि-

नए साल में बढ़ीं आपराधिक वारदातें, बदमाशों के हौसले बुलंद

गुना। नए साल में आपराधिक वारदातों में वृद्धि हुई है। पिछले दो-तीन दिन में आधा दर्जन से अधिक वारदातें सामने आ चुकी है। इससे लगा रहा है कि बदमाशों के हौसले बुलंद है। इसी तारतम्य में मंगलवार को फिर शहर में एक लूट और चोरी की वारदात सामने आई। जिसमें दो खेजरा रोड पर दो लोगों को कट्टा अड़ाकर लूट लिया गया तो टेंट हाउस में धावा बोलकर चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ किया।

बाईक और नगदी लूटी

जिले के कैन्ट थानातंर्गत खेजरा रोड़़ पर दो लोगों को कट्टा अडा़कर लूटा गया है। जानकारी मुताबिक गेंहूखेडा़ निवासी सुनील शर्मा और गंगाप्रसाद शर्मा मंगलवार सुबह चांदोल गांव में माता पूजन के लिए जा रहे हैं। इसी दौरान खेजरा रोड पर बाईक से आए 6 लोगों ने कट्टे की दम पर दोनों से मोबाइल, १५ हजार रुपए नगद और बाइक क्रमांक एमपी ०८ एमएन ३९९७ लूट ली। बाद में पीडि़त कैन्ट थाने पहुँचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई।

टेंट हाउस से लाखों का माल उड़ाया

गोयल की बाड़ी में हरवीर सिंह की टेंट की दुकान है। उसी भवन में वह निवास भी करते है। ऊपर वह परिवार के साथ रहते है और नीचे दुकान और गोदाम है। बीती रात यहां चोरों ने धावा बोला और गल्ले से करीब ८०-९० हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। घटना का पता दुकानदार को सुबह होने पर चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया है कि ऊपर रह रहे चोरी की भनक तक नहीं लगी। घटना के समय कर्मचारी भी दुकान में सो रहे थे।

संदिग्धों से हो रही पूछताछ

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही शहर में एक रात में तीन स्थानों पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। कर्नलगंज में एक घर के ताले तोड़कर लाखों का माल ले

उड़े थे तो बजरंगगढ़ मार्ग पर एक दुकान में धावा बोलकर चोर 2 लाख रुपए नगद चुराकर ले गए थे। इसी के साथ ऐवन कॉलोनी में एक सेवानिवृत्त वन कर्मचारी के यहां भी चोरी की गई थी। पुलिस इन मामलों में चोरों का पता नहीं लगा पाई है, जबकि कंगन स्टोर्स की घटना में चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में सुराग हाथ लगे है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। लूट की घटना को लेकर भी पुलिस ने सर्चिंग की बात कही है। 

Similar News