SwadeshSwadesh

बायोग्राफी नहीं लिखेंगी सोनाली

Update: 2019-04-23 15:14 GMT

मुंबई। कैंसर की बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि वे जल्दी ही बायोग्राफी लिखेंगी, जिसमें खास तौर पर वे इस बीमारी को लेकर इलाज के दौरान अपने अनुभवों को सांझा करेंगी, लेकिन अब उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है। सोनाली बेंद्रे का कहना है कि इस इलाज के दौरान वे जिस पीड़ा के साथ गुजरी हैं, कुछ लिखने के लिए उनको फिर से वही पीड़ा महसूस होगी और वे ऐसा नहीं करना चाहतीं। सोनाली ने कहा कि वे सिर्फ एक संदेश जरुर देना चाहती हैं कि हमारे देश में कैंसर के इलाज के लिए सुविधा और संसाधन बहुत कम हैं, जबकि अमेरिका में इसके इलाज के लिए हर तरह का इलाज संभव है। हमें इस तरफ सोचना चाहिए कि कैसे हम कैंसर से ग्रस्त मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधाएं मुहैया करा सकते हैं।

पिछले साल सोनाली बेंद्रे को कैंसर के बारे में उस वक्त पता चला था, जब ये चौथी स्टेज पर पंहुच चुका था। उनका काफी लंबे वक्त तक अमेरिका में इलाज हुआ, जहां से वे लौटकर मुंबई आ चुकी हैं। सोनाली से पहले दो ऐसी हीरोइन रही हैं, जो कैंसर से ग्रस्त थीं और दोनों ने कैंसर के इलाज के अपने अनुभवों को साझा करने के लिए बुक लिखी। पहले लीसा रे ने कैंसर के इलाज के अनुभवों पर बुक लिखी और फिर मनीषा कोईराला की बुक भी आई। दोनों ही हीरोइनों को अब कैंसर मुक्त घोषित किया जा चुका है। 

Similar News