SwadeshSwadesh

हॉलीवुड अभिनेता इदरिस एल्बा और क्रिस्टफर हिवजू को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Update: 2020-03-17 08:01 GMT

मुंबई। कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। हॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा, जेम्स बॉन्ड सीरीज की अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको पहले ही कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। अब हॉलीवुड अभिनेता इदरिस एल्बा और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजू को भी कोरोना वायरस हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। 47 वर्षीय अभिनेता एल्बा ने ट्विटर पर अपनी पत्नी सबरीना धोवरे के साथ एक वीडियो शेयर कर कहा कि यह गंभीर मामला है। अब मुझे लोगों से दूर रहने और अपने हाथ धोने को लेकर और भी ज्यादा सतर्क होना होगा। इदरिस एल्बा ने ट्वीट किया-'आज सुबह मैं कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाया गया। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन जब से मुझे वायरस के बारे में पता चला है तब से ही मैं आइसोलेट हो गया हूं। दोस्तों, घर पर रहो और दिमाग का इस्तेमाल करो। मैं बताता रहूंगा कि मैं कैसा हूं। चिंता की कोई बात नहीं।'

गोल्डन ग्लोब विजेता अभिनेता ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार (13 मार्च) को यह टेस्ट तब कराया था जब उन्हें पता चला था कि वह वायरस वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में थे। इदरिस एल्बा ने 'थॉर', 'अवेंजर्स', 'फास्ट एंड फ्यूरियस' और 'द माउंटेन बिटबीन अस', 'लूथर' और 'द वायर' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।

वहीं 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजू को भी कोरोना वायरस हो गया है। उन्होंने यह जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। हिवजू ने लिखा-'मुझे बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मैंने आज कोरोना का टेस्ट करवाया और कोविड 19 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। मैंने और मेरे परिवार ने खुद को घर में ही बंद कर लिया है। मेरी सेहत ठीक है। मुझमें सर्दी के लक्षण थे।' कुछ ऐसे लोग हैं जिनके लिए यह वायरस खतरनाक हो सकता है, इसलिए मैं आप सभी से बहुत सावधानी बरतने की अपील करता हूं। अपने हाथ धोएं, दूसरों से 1 से 5 मीटर की दूरी बनाए रखें, खुद को दूसरों से अलग कर लें। इस वायरस को रोकने के लिए जो कर सकते हैं वो करें।'

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के लगभग 127 देश आ चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक सात हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर लगभग 127 हो गई है, जबकि अब तक तीन लोगों मौत हो चुकी है। 

Tags:    

Similar News