SwadeshSwadesh

फिल्म अदाकार, सांसद हेमामालिनी का ये रूप आपको भी चौंका देगा, देखिए ये वीडियो

Update: 2019-08-03 08:51 GMT

मथुरा/स्वदेश वेब डेस्क। आप हेमामालिनी को एक फिल्म अदाकार, बाॅलीवुड हीमैन धर्मेद्र की पत्नी और एक सांसद के रूप में जानते है। लेकिन आज हम आपका परिचय एक और किरदार से करवा रहे है। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर राधारमण मंदिर में सांसद हेमामालिनी बेसुध मीरा बनकर नाचीं तो उनके भक्ति भाव को देखकर मंदिर जगमोहन मंे मौजूद लोग दंग रह गए। यहां ठाकुर राधारमण मंदिर में विग्रह के सामने उन्होंने ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन भजन पर अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इस दौरान उनकी थिरकन ने उम्र को काफी पीछे छोड़ दिया। सांसद हेमामालिनी भक्ति भाव में इस कदर विभोर हो गई कि उनकी प्रस्तुति ने एक अलौकिक आनंद को मंदिर के जगमोहन में बिखेर दिया। इस अवसर पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम सर्वज्ञराम मिश्र सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राधा रमण परम सुखदायी......

राधा रमण परम सुखदायी...मैया मोहे माखन मिश्री भावै..मीठो दधि मिठाई मधुघृत, अपने कर सौ क्यों न खवाबै....। ठाकुर राधामरण षट गोस्वामियों से एक गोपाल भट्ट के उपास्य देव है। गोपीनाथ निधिवन के मध्य वाले मार्ग पर स्थित मंदिर में सादगी का सौंदर्य है। मुगल शासक औरंगजेब के काल में राधारमण जी के विग्रह को कुएं में छिपा दिया गया था। इसीलिए राधारमण रूपी निधि वृंदावन से बाहर नहीं गई।

Similar News