SwadeshSwadesh

गूगल ने अमरीश पुरी को डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

Update: 2019-06-21 23:30 GMT

नई दिल्ली। गूगल ने बॉलीवुड के जाने-माने दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की 87वीं जयंती के मौके पर एक डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पुणे के गेस्ट आर्टिस्ट देबांगशु मौलिक ने यह डूडल बनाकर अमरीश पुरी की प्रतिभा को सलाम किया है।

1932 में आज ही के दिन पंजाब में अमरीश पुरी का जन्म हुआ था। उन्हें अपनी जिंदगी का पहला रोल 39 वर्ष की आयु में मिला और तब से लेकर कई सालों तक भारतीय सिनेमा के इतिहास में उन्होंने विलेन के रूप में कई यादगार किरदारों को निभाया।

थिएटर की दुनिया में काम करने और वॉयस ओवर करने के बाद साल 1971 में आई फिल्म 'रेशमा और शेरा' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके एक दशक बाद ऑस्कर विजेता फिल्म 'गांधी' में एक सहायक भूमिका खान के रूप में उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा।

Similar News