SwadeshSwadesh

भूषण कुमार ने अपने 42 वें जन्मदिन पर पिता को याद कर लिखा भावुक संदेश

Update: 2019-11-27 09:58 GMT

मुंबई। टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार ने अपने 42 वें जन्मदिन पर अपने पिता स्वर्गीय भूषण कुमार को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है,जिसमे वह अपने पिता गुलशन कुमार की पेंटिग को देख रहे हैं।इस तस्वीर के कैप्शन में भूषण कुमार ने बहुत भावुक कर देने वाला नोट लिखा है-'भूषण कुमार ने लिखा-"मुझे आशा है कि जब आप आज नीचे देखते होंगे, तो आप गर्व की भावना महसूस करते होंगे! आप मेरी ताकत और प्रेरणा हैं और मैं आपके आशीर्वाद के बिना नए साल में कदम नहीं रख सकता ...। "

भूषण कुमार का जन्म 27 नवम्बर 1977 को हुआ था। उनके पिता गुलशन कुमार ने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एससीआईएल) स्थापित किया जो भारत में सर्वोच्च संगीत कंपनी बन गई। उन्होंने इसी संगीत कंपनी के तहत, 'टी-सीरीज' संगीत लेबल की स्थापना की थी, गुलशन कुमार की मृत्यु के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने इस विरासत को आगे बढ़ाया। आज, टी-सीरीज देश में संगीत और वीडियोज का सबसे बड़ा उत्पादक है।

bh


Tags:    

Similar News