SwadeshSwadesh

भूषण कुमार ने कहा - फिल्म 'मुगल' मेरे पिता की ड्रीम प्रोजेक्ट है

Update: 2019-08-02 10:21 GMT

मुंबई। टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार अपने पिता गुलशन कुमार पर बायोपिक 'मुगल' बनाने जा रहे हैं। इसकी घोषणा वे पहले ही कर चुके हैं। भूषण कुमार फिल्म 'मुगल' के साथ अपने दिवंगत पिता और टी-सीरीज़ के संस्थापक गुलशन कुमार के जीवन को बड़े पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका कहना है कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे बनाने को लेकर वे कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। क्योंकि कुछ चीजें सही वक्त पर ही होती हैं। उन्होंने कहा कि बायोपिक पर काम चल रहा है। जल्द ही मैं अभिनेताओं के साथ-साथ निर्देशक के नाम की भी घोषणा करूंगा। भूषण ने कहा कि फिल्म में गुलशन कुमार का किरदार निभाने वाले मुख्य कलाकार को खुद को उनके किरदार में ढालने में करीब एक साल का वक्त लग जाएगा। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि बायोपिक को 2021 या 2022 तक रिलीज़ कर दिया जाएगा। भूषण कुमार ने पहले एक्टर अक्षय कुमार को फिल्म के लिए साइन किया था, लेकिन किसी कारणवश वे अब फिल्म के हिस्सा नहीं है।

1980 में टी-सीरीज को एक कैसेट निर्माता कंपनी के रूप में गुलशन कुमार ने शुरू किया था। म्यूजि़क इंडस्ट्री में बेहद कम वक्त में ही टी-सीरीज ने अपनी धाक जमा ली थी। 2 अगस्त 1997 को मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर 16 गोलियां मारकर गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत के बाद महज 19 साल की उम्र में ही उनके बेटे भूषण कुमार ने टी-सीरीज कंपनी की कमान संभाली।

Similar News