SwadeshSwadesh

अनुपम खेर ने यूएसए से जुटाये 40 करोड़

Update: 2018-10-21 05:54 GMT

वाशिंगटन/नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। फिल्म स्टार अनुपम खेर ने भारत के ग्रामीण अंचलों में चल रहे 'एकल विद्यालयों' के विकास के लिए अभियान चला कर 40 करोड़ रुपये एकत्र किये। इसके लिए अनुपम के नेतृत्व में अमेरिका के तीन महानगरों- वाशिंगटन, न्यूयॉर्क और ह्युस्टन में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छह अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चले इन कार्यक्रमों में करीब 40 करोड़ रुपये एकत्र किए गए।

न्यूयॉर्क में बड़ी संख्या में भारतीय जनसमुदाय मौजूद था, जहां से सर्वाधिक तीस लाख डॉलर प्राप्त हुए जबकि वाशिंगटन डीसी में ग्यारह लाख डॉलर और ह्युस्टन में 15 लाख डॉलर की टिकटों से आमदनी हुई।

इन तीन रंगारंग कार्यक्रमों के संयोजक प्रकाश वागमेर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस अवसर पर फिल्म स्टार अनुपम खेर ने भी मौजूद भारतीय समुदाय का मनोरंजन किया। 

Similar News