SwadeshSwadesh

अनुपम खेर ने कविता के माध्यम से फैंस से की घर में रहने की अपील

Update: 2020-03-24 14:28 GMT

मुंबई। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने देश के मौजूदा हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर अपने फैंस से घर में रहने की अपील की है। देश अभी कोरोना वायरस की चपेट में है। ऐसे में अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें अनुपम एक कविता के माध्यम से फैंस से घर में रहने और सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। अनुपम इस वीडियो में एक कविता पढ़ रहे हैं, जो आज के मौजूदा हालात पर सटीक बैठता है-'तूफान के हालात है,ना किसी सफर में रहो...

पंछियों से है गुजारिश अपने शहर में रहो।

ईद के चांद हो तुम अपने घरवालों के लिए,

ये उनकी खुशकिस्मती है उनकी नजर में रहो।

माना बंजारों की तरह घूमे हो डगर डगर,

वक्त का तकाजा है अपने ही शहर में रहो।

तुम ने खाक छानी है हर गली चौबारे की,

थोड़े दिन की ही तो बात है अपने घर में रहो।

सोशल मीडिया पर अनुपम का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही अनुपम फैंस को कह रहे है कि-'दोस्तों यह बहुत जरूरी है कि मौजूदा हालत में जो हो रहा है किसी भी वजह से घर से बाहर ना निकले।जो हो रहा है वो खतरनाक है। आपकी लापरवाही बहुत लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है आपको, आपके घरवालों को, देश को दुनिया को!'

अनुपम खेर हाल ही में विदेश से लौटे हैं। एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान वह कोविड -19 निगेटिव पाए गए हैं, लेकिन अनुपम ने सुरक्षा की दृष्टि से खुद को सेल्फ कॉरन्टाइन में रखा हुआ है।

Tags:    

Similar News