SwadeshSwadesh

अभिनेता मिथलेश चतुर्वेदी का निधन, सदमे में बॉलीवुड

Update: 2022-08-04 08:15 GMT

मुंबई। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने लाजवाब अभिनय का लोहा मनवा चुके दिग्गज अभिनेता मिथलेश चतुर्वेदी अब इस दुनिया में नहीं रहें। रिपोर्ट्स के अनुसार, 68 वर्षीय अभिनेता कुछ समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था, जहां उनका निधन हो गया। मिथलेश चतुर्वेदी के निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर फ़ैल गई है। 

मिथलेश चतुर्वेदी अभिनय जगत का जाना माना नाम थे। उन्होंने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'भाई भाई' से की थी। इसके बाद उन्होंने सत्ता, ताल, फिजा, रोड, कोई मिल गया, गांधी माय फादर और बंटी बबली जैसी फिल्मों में काम किया। यदि डिजिटल डेब्यू की बात करें तो मिथिलेश ने 2020 में आई फेमस वेब सीरीज 'स्कैम 1992' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। इन सबके अलावा वह थिएटर में भी काफी एक्टिव थे। मिथलेश चतुर्वेदी का निधन मनोरंजन जगत की अपूरणीय क्षति है। सोशल मीडिया के जरिये उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News