SwadeshSwadesh

रेलवे में निकली बंपर भर्ती, भरें जायेंगे एक लाख 30 हजार पद

Update: 2019-02-24 09:27 GMT

नई दिल्ली। रेलवे में एक लाख 30 हजार बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसे सबसे पहले आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उम्मीदवार रेलवे का नोटिफिकेशन देखने के लिए सबसे पहले www.rrbcdg.gov.in पर क्लिक कर नोटिफिकेशन देखें। ' लाइव हिन्दुस्तान' ने सबसे पहले आपको रेलवे की इन बंपर भर्ती के बारे में जानकारी दी थी।

इसके 23 फरवरी के समाचारपत्र में भी देखा जा सकेगा। अभी यही नोटिफिकेशन जारी किया गया है विस्तार में नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा। इनमें गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी), पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए 30,000 रिक्तियां हैं। साथ ही लेवल -1 पदों के लिए एक लाख उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा उसी तरह से ली जाएगी जिस तरह से ग्रुप डी की परीक्षा ली गई थी।

आवेदन शुरू होने की तारीख

एनटीपीसी के लिए - 28 फरवरी से

पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए- 04 मार्च 2019 से

मिनिस्टेरियल व आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए- 08 मार्च से

लेवल-1 पदों के लिए- 12 मार्च, 2019 से

एनटीपीसी के तहत इन पदों पर नियुक्तियां

- नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत अनेक पदों पर कैंडिडेट का चयन किया जाता है। इसमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, कमॉर्शियल अप्रेंटिस इत्यादि पदों पर आरआरबी बहाली करेगा।

- मिनिस्टेरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पद

इसके तहत स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर (हिन्दी) के पदों पर चयन किया जाता है।

- पैरा मेडिकल स्टाफ के तहत होंगी नियुक्तियां

इसके तहत स्टाफ नर्स, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट इत्यादि पदों पर बहाली की जाएगी। 

Similar News