SwadeshSwadesh

एनडीए का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास करें आवेदन

Update: 2020-01-08 08:41 GMT

नई दिल्ली। यूपीएससी ने एनडीए और नेवल अकेडमी परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2020 है। यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा के जरिए आप आर्मी, एयर फोर्स और नेवी में करियर बना सकते हैं। यूपीएससी साल में दो बार देश के विभिन्न शहरों में एनडीए की परीक्षा का आयोजन करता है। यह NDA नोटिफिकेशन है। यूपीएससी एनडीए एन लिखित परीक्षा 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित होगी। इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता - आर्मी के लिए- किसी भी विषय से 12वीं पास एयर फोर्स व नेवल विंग के लिए - फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास

आयु सीमा - यूपीएससी एनडीए एनए भर्ती 2020 के लिए केवल अविवाहित पुरुष आवेदन कर सकते हैं। उनका जन्म 2 जुलाई, 2001 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।

चयन -उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को ओएमआर शीट में ब्लैक पैन का इस्तेमाल होगा।

एसएसबी इंटरव्यू - लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह जुलाई 2020 से सितंबर 2020 के बीच आयोजित होगा।

लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार आगे के शेड्यूल के लिए इन वेबसाइट पर नजर रखें। -

www.joinindianarmy.nic.in

www.joinindiannavy.gov.in

www.careerindianairforce.cdac.in 

Tags:    

Similar News