SwadeshSwadesh

भारतीय प्रबंधन संस्थान में निकली भर्ती

Update: 2018-07-26 07:19 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय प्रबंधन संस्थान ने ऑफिसर एवं इंजीनियर पदों के लिए रोजगार प्रकाशित किया है। सभी उम्मीदवारों से निवेदन है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

पदों की संख्या - 03 पद

पदों का नाम -

1. ऑफिसर

2. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - इलेक्ट्रिकल

3. एनवायरनमेंट हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर

शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री + डिप्लोमा (हेल्थ, सेफ्टी एंड एनवायरनमेंट / ईएचएस / फायर एंड सेफ्टी / इंडस्ट्रियल सेफ्टी) / बी.एससी. (फायर एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी / हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरनमेंट / एनवायरनमेंट हेल्थ एंड सेफ्टी / ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी / फायर सेफ्टी एंड हैजर्ड मैनेजमेंट) / इंजीनियरिंग डिग्री (इलेक्ट्रिकल / फायर एंड सेफ्टी / इंडस्ट्रियल सेफ्टी) / मास्टर डिग्री + 5 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य।

आवेदन की अंतिम तिथि - 16-08-2018

हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि - 23-08-2018

आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 45 (पोस्ट - 1,2) / 50 (पोस्ट - 3) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

जॉब में सिलेक्शन - शॉर्टलिस्टिंग और रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

वेतनमान -

पोस्ट 2 - 90,000 /- रुपये

पोस्ट 3 - 75,000 /- रुपये

आवेदन की फीस - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 1,000 (For Unreserved Category Men) / निःशुल्क (SC/ST/PwD/Women) /- रहेगी। आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।

Similar News