SwadeshSwadesh

मध्य प्रदेश विमानन निदेशालय में निकली कई भर्ती

Update: 2018-07-25 07:26 GMT

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विमानन निदेशालय ने ऑफिसर, मैनेजर एवं डिस्पैचर पदों के लिए रोजगार निकाला है। सभी उम्मीदवारों से निवेदन है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

पदों की संख्या - 04 पद

पदों का नाम - पोस्ट - 1,2,3 हेतु 10 साल का एक्सपीरियंस

1. फ्लाइट ऑपरेशन्स ऑफिसर

2. फ्लाइट सेफ्टी ऑफिसर

3. मेंटेनेंस मैनेजर

4. फ्लाइट डिस्पैचर

शैक्षिक योग्यता - 12 वीं (फिजिक्स एंड मैथमेटिक्स) + एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर लाइसेंस / बी.एससी. (एविएशन) / स्नातक डिग्री + फ्लाइंग लाइसेंस + रेडियो टेलीफोनी रिस्ट्रिक्टेड (ए) लाइसेंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 21-08-2018

आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 21 (पोस्ट - 4) वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

जॉब में सिलेक्शन - शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

आवेदन कैसे करें - इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा। डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें।

Similar News