SwadeshSwadesh

फिर लटक गई संविदा शिक्षक भर्ती की परीक्षा

Update: 2019-02-12 12:13 GMT

भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले प्राइमरी शिक्षक भर्ती नहीं करवा पाएगा। दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती को लेकर नियमावली व्यापमं को नहीं सौंपी है। मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग सकती है। इस कारण व्यापमं की भर्ती प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो सकेगी। आचार संहिता लगने में 25 दिन का समय है और अब तक व्यापमं के पास संविदा शिक्षक भर्ती को लेकर नियम तक नहीं भेजे गए हैं।

अगर विभाग इस सप्ताह भी नियम भेज देता है, तो व्यापमं उनका परीक्षण कराने में ही करीब एक सप्ताह का समय लेगा, इसके बाद फाॅर्म जमा करने की तिथि जारी करेगा। इसमें आवेदकों को पन्द्रह से 20 दिन का समय दिया जाता है। इसके बाद परीक्षा तिथि भी संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर ही तय की जाती है। अधिकारियों तथा कर्मचारियों को चुनावी व्यवस्था में जुटना पड़ता है। ऐसे में अब भर्ती परीक्षा नामुमकिन है।

इस मामले में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्राइमरी भर्ती परीक्षा व्यापमं के माध्यम से बिना पदों की संख्या दिए कराने की व्यवस्था की जा रही है। पदों की संख्या परीक्षा होने के बाद तय की जाएगी। जबकि व्यापमं के एक्जाम कंट्रोलर एस के भदौरिया का कहना है कि बिना पद के परीक्षा संभव ही नहीं है। अब शिक्षा विभाग परीक्षा की नियमावली भेज भी देता है, तो परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के बाद ही आयोजित करवाई जा सकेंगी। क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद चुनाव के लिए स्कूल,कालेजों का अधिग्रहण हो जाता है।  

Similar News