SwadeshSwadesh

EPFO में निकली ऑफिसर की 421 भर्तियां

Update: 2020-01-11 06:37 GMT

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ग्रेजुएट्स के लिए EPFO में एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर की 421 भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 है। 31 जनवरी को शाम 6 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।

पद का नाम - एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर

पदों की संख्या - 421 पद

शैक्षिक योग्यता -किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है।

अंतिम तिथि - 31-01-2020

आयु सीमा- 30 वर्ष सामान्य व पिछड़ा वर्ग और एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। ईपीएफओ के कर्मचारियों के भी आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान - 7वें सीपीसी के मुताबिक लेवल - 8 पेय मैट्रिक्स, जनरल सेंट्रेल सर्विस ग्रुप बी नॉन मिनिस्ट्रियल

आवेदन - www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। 25 रुपये आवेदन फीस रखी गई है जिसका भुगतान नेट बैंकिंग या एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जमा कराकर किया जा सकता है। एससी एसटी, महिलाओं व दिव्यांग वर्ग को फीस से पूरी छूट है।

आवेदन फीस - General/ OBC: 100/- and SC/ ST/PH: nil अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

Tags:    

Similar News