SwadeshSwadesh

वर्ष 2019 में दोपहिया वाहन की बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि

Update: 2020-01-11 12:05 GMT

नई दिल्ली। साल 2019 में देश में मोटरसाइकिल की बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आर्थिक सुस्ती के बाद भी 2019 में मोटरसाइकिल के निर्यात में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा।

साल 2019 में कुल 2,70.361 वाहनों की बिक्री हुई, जो कि एक गत वर्ष की समान अवधि के दौरान 2,43,402 इकाई थी। हालांकि इस दौरान घरेलू स्तर पर भारतीय मोटरसाइकिल की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। दिसम्बर माह में घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री पिछले साल के 7,93,042 इकाई के मुकाबले 12 प्रतिशत गिरकर 6,97,819 हो गई।

साल 2019 के जनवरी से दिसम्बर माह के दौरान मोटरसाइकिल के निर्यात में करीब सात प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया। जनवरी -दिसम्बर 2018 के दौरान भारत से निर्यात होने वाली मोटरसाइकिल की संख्या 28,48,979 इकाई थी, जो साल 2019 में जनवरी से दिसम्बर के दौरान बढ़कर 30,68,124 इकाई हो गई।मोटरसाइकिल को छोड़कर दोपहिया वाहन सेगमेंट की स्कूटर- मोपेड और स्कूटी सेगमेंट के निर्यात में 2019 (जनवरी से दिसम्बर) में 4.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News