SwadeshSwadesh

दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री में एक प्रतिशत की आई गिरावट

Update: 2019-12-02 08:29 GMT

नई दिल्ली। देश की अग्रणी ऑटो कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री एक प्रतिशत गिरकर चार लाख यूनिट रह गयी है। जबकि नवम्बर 2018 में कंपनी की बिक्री 4.06 लाख यूनिट रही थी। महीने दर महीने आधार पर देखें तो कंपनी की कुल बिक्री अक्टूबर महीने के 4.63 लाख यूनिट के मुकाबले 13 प्रतिशत घटकर चार लाख यूनिट रही है। साथ ही इस वर्ष नवम्बर में बजाज ऑटो की थ्री-विलर की बिक्री भी एक प्रतिशत घट गयी है ।

नवम्बर में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 2.07 लाख यूनिट रह गयी है। जबकि नवम्बर 2018 में कंपनी की बिक्री 2.34 लाख यूनिट रही थी। नवम्बर में बजाज ऑटो का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 1.95 लाख यूनिट रहा है, जबकि नवम्बर 2018 में कंपनी का निर्यात 1.72 लाख यूनिट रहा था।

नवम्बर में बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री एक प्रतिशत घटकर 3.43 लाख यूनिट रही है। जबकि नवम्बर 2018 में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 3.46 लाख यूनिट रही थी। नवम्बर में बजाज ऑटो की थ्री-विलर की बिक्री एक प्रतिशत घटकर 59,777 यूनिट रही है। जबकि नवम्बर 2018 में कंपनी की थ्री-विलर की बिक्री 60,386 यूनिट रही थी।

Tags:    

Similar News