SwadeshSwadesh

करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट में हुआ सिर्फ इतना टर्नओवर

Update: 2019-07-21 10:43 GMT

मुंबई। करेंसी डेरिवेटिव्स में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल 1,36,992.77 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। बुधवार (17 जुलाई, 2019) को इस सेगमेंट में सर्वाधिक 29,581.66 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, जबकि सोमवार (15 जुलाई 2019) को सबसे कम यानी 25,453.18 करोड़ रुपये का ही कारोबार हो पाया है।

इस साल करेंसी सेगमेंट में कुल 22,17,738.24 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया जा चुका है। पिछले साल 2018-19 के दौरान करेंसी मार्केट में सबसे ज्यादा 1,05,24,52,157 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया था। मासिक आधार पर जुलाई महीने में अब तक के कारोबार में कुल 4,01,662.04 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया गया है। अप्रैल 2019 में 5,80,692.29 करोड़ रुपये, मई 2019 में 6,52,341.13 करोड़ रुपये और जून 2019 में 5,83,042.79 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा हुआ था। करेंसी मार्केट के लिए मई 2019 टर्नओवर के लिहाज से बेहतर साबित हुआ है, जबकि जुलाई महीना निराशाजनक रहा है।

जुलाई महीने के कारोबार के दौरान सबसे कम टर्नओवर 01 जुलाई 2019 को हुआ है। 1 जुलाई 2019 को करेंसी मार्केट में केवल 22,771.65 करोड़ रुपये का ही कारोबार हुआ है। करेंसी मार्केट में अब तक का सबसे ज्यादा टर्नओवर 5 जुलाई को हुआ है। जुलाई महीने के पहले सप्ताह यानी 5 जुलाई को करेंसी मार्केट में 30,779.25 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया।

15 जुलाई को सबसे कम कारोबार इस कारोबारी सप्ताह करेंसी मार्केट में 15 जुलाई को 25,453.18 करोड़ रुपये, 16 जुलाई को 26,360.42 करोड़ रुपय़े, 17 जुलाई को 29,581.66 करोड़ रुपये, 18 जुलाई को 26,800.59 करोड़ रुपये और 19 जुलाई को 28,796.90 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा हुआ है। टर्नओवर के लिहाज से 15 जुलाई को सबसे कम कारोबार हुआ है, जबकि 17 जुलाई को सबसे ज्यादा कारोबार दर्ज हुआ है।

Similar News