SwadeshSwadesh

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्‍स 21 अंक उछला

Update: 2019-11-11 14:52 GMT

नई दिल्‍ली/मुंबई। सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को आखिरी घंटे में लौटी रौनक के बाद शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 21.47 अंक बढ़कर 40345.08 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.30 अंक चढ़कर 11913.45 अंक पर बंद हुआ।

कमजोर कारोबारी रुझान की वजह से शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा लेकिन आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों के शेयर में तेज खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स लगातार चौथे दिन 40 हजार के पार बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर में 2.4 फीसदी का उछाल आया, जबकि कोटक बैंक में एक फीसदी की तेजी देखी गई। एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर भी 0.8-0.8 फीसदी चढ़े। टाटा मोटर्स में 0.7 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 0.6 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर सन फार्मा का शेयर तीनफीसदी लुढ़क गया। वहीं, सिप्ला के शेयर में दो फीसदी गिरावट दर्ज की गई, जबकि कोल इंडिया के शेयर 1.5 फीसदी और ग्रासिम का शेयर एक फीसदी नीचे आ गया।

Tags:    

Similar News