SwadeshSwadesh

आम बजट शेयर बाजार को रास नहीं आया, 793 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ Sensex

Update: 2019-07-08 11:45 GMT

मुंबई। वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट शेयर बाजार को बूस्ट नहीं दे पाया और बजट प्रावधानों से निवेशकों में निराशा का असर सोमवार को भी दिखा। सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स 792.82 करीब 2.01% की गिरावट के साथ 38,720.57 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 900 अकों को गिरावट आ गई थी।

आज सोमवार को निफ्टी 252.55 अंकों की गिरावट के साथ 11,558.60 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह से ही शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में जोरदार गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान शेयर बाजार में 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस के शेयर 9 फीसदी तक गिरे।

सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे 416.60 अंकों की गिरावट के साथ 39,096.79 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 116.65 अंकों की कमजोरी के साथ 11,694.50 पर कारोबार करते देखे गए। सेंसेक्स सुबह 11:13 पर 615 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.01 अंकों की गिरावट के साथ 39,476.38 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.75 अंकों की कमजोरी के साथ 11,770.40 पर खुला।

बीते शुक्रवार बजट भाषण के बाद शेयर मार्केट में गिरावट नजर आने लगी। सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स के दायरे को बढ़ाया है। हालांकि, डीजल-पेट्रोल और सोने पर ड्युटी बढ़ाई। इसका शेयर बाजार पर असर नजर आया और सेंसेक्स 305.43 अंक गिरकर 39,602.63 पर बंद हुआ।

Similar News