SwadeshSwadesh

तीन दिन में शेयर बाजार 373 अंक उछला

Update: 2019-04-21 07:28 GMT

मुंबई। यह कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार के लिए बेहतर नतीजे लेकर आया। साप्ताहिक कारोबारी समीक्षा के दौरान इस सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में कुल 373.17 अंक या 0.96 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स विगत सप्ताह 38,767.11 अंकों पर बंद हुआ था। इस सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 39,140.28 अंकों पर बंद हुआ है।

दो दिन बाजार में अवकाश

यह कारोबारी सप्ताह केवल तीन दिनों का ही रहा है। इस सप्ताह बाजार 17 अप्रैल, 2019 को महावीर जयंती और 19 अप्रैल, 2019 को गुड फ्राइडे की वजह से बंद रहा था। सप्ताह के प्रारंभ में सोमवार (15 अप्रैल) को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 38,805.54 अंकों पर खुला था, हालांकि उसी दिन 38,780.08 अंकों का निम्न स्तर भी बनाया। हालांकि गुरुवार (18 अप्रैल, 2019) को सेंसेक्स 39,487.45 अंकों के उच्च स्तर पर जाने में सफल रहा। यह कारोबारी सप्ताह केवल तीन दिनों का ही रहा है।

बीएसई आईपीओ इंडेक्स में तेज उछाल

ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई- मिडकैप सूचकांक में 0.28 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई- स्मॉल कैप सूचकांक में 0.01 प्रतिशत तक की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। जबकि एसएंडपी बीएसई- 100 सूचकांक में 0.79 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक में 0.71 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक में 0.64 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है। इसी तरह, एसएंडपी बीएसई आईपीओ में 1.03 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ में 0.08 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। एसएंडपी बीएसई कार्बनएक्स इंडेक्स भी 0.82 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स इंडेक्स 1.03 प्रतिशत तक बढ़े हैं।

टाटा मोटर्स मुनाफे में रहा, येस बैंक को नुकसान

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़नेवाली 5 कंपनियों में टाटा मोटर्स डीवीआर (8.93 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (8.5 प्रतिशत), टीसीएस (6.14 प्रतिशत), कोल इंडिया (4.75 प्रतिशत) और हीरो मोटो कॉर्प (3.62 प्रतिशत) रही हैं। जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक नुकसान सहनेवाली 5 कंपनियां येस बैंक (4.92 प्रतिशत), इन्फोसिस (4.39 प्रतिशत), वेदांता (2.91 प्रतिशत), पॉवर ग्रीड (1.44 प्रतिशत) और स्टेट बैंक (1.42 प्रतिशत) रही हैं।

Similar News