SwadeshSwadesh

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 41 हजार के पार

Update: 2020-01-14 11:00 GMT

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट से ऊबरकर बढ़त में आ गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 92.94 अंकों की बढ़त के साथ 41,952.63 पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 32.75 अंक चढ़कर 12,362.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर और निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

कारोबार के दौरान टाटा स्टील के शेयर में 2 फीसदी तेजी आई, जबकि एचसीएल टेक 1.3 फीसदी और टीसीएस 1.1 फीसदी चढ़ा। इसके साथ ही एशियन पेंट्स और सन फार्मा का शेयर करीब 1-1 फीसदी ऊपर आ गए। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी 0.7-0.7 फीसदी नीचे आ गए, जबकि लार्सन एंड टूब्रो में 0.5 फीसदी का नुकसान देखा गया। वहीं, इंफोसिस, नेस्ले, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में 0.1 फीसदी से 0.5 फीसदी तक की गिरावट आ गई। 

Tags:    

Similar News