SwadeshSwadesh

शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्‍स 470 अंक टूटा

Update: 2019-09-19 14:15 GMT

नई दिल्‍ली/मुम्बई। सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 470.41 अंक गिरकर 36,093.47 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.85 अंक गिरकर 10,704.80 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही प्राइवेट बैंकों और आईटी कंपनियों के शेयरों में ज्यादा दबाव देखा गया। यस बैंक का शेयर 14.5 फीसदी लुढ़क गया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक 3.3 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों के अनुसार विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट आई। 

Tags:    

Similar News