SwadeshSwadesh

शेयर बाजार में तेजी के बाद आई गिरावट, निफ्टी आठ अंक लुढ़का

Update: 2019-12-02 11:15 GMT

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में कारोबार सुस्त रहा। मिडकैप में तीन दिनों की तेजी के बाद सोमवार को गिरावट देखने को मिली।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 8.36 अंक ऊपर चढ़कर 40,802.17 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला निफ्टी आज 7.85 अंक गिरकर 12,048.20 पर बंद हुआ है। वहीं मिडकैप इंडेक्स 119 अंक गिरकर 17,103 पर बंद हुआ।

बैंक शेयरों पर बने दबाव की वजह से बैंक निफ्टी 75 अंक गिरकर 31,871 पर बंद हुआ है। आज टेलीकॉम शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का टेलीकॉम इंडेक्स 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि रिलायंस आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 31 में से 20 शेयरों में गिरावट रही, वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से आठ शेयरों में गिरावट दर्ज हुई।

Tags:    

Similar News