SwadeshSwadesh

सेंसेक्‍स 71 अंक लुढ़कने के साथ हुआ बंद, चारो ओर मंदी की चर्चा

Update: 2019-12-05 11:00 GMT

नई दिल्‍ली/मुंबई। गुरुवार को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 70.70 अंक गिरकर 40,779.59 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 24.80 अंक लुढ़ककर 12,018.40 पर बंद हुआ। हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 152 अंकों का उछाल आया था। लेकिन, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद बाजार में गिरावट आई।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर और निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 7 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। वहीं, मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.31 फीसदी लुढ़क गया, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.80 फीसदी नीचे बंद हुआ। दूसरी ओर मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.95 फीसदी फायदे में रहा। 

Tags:    

Similar News