SwadeshSwadesh

सेंसेक्‍स 503 अंक टूटकर 38,593.52 पर बंद

Update: 2019-09-25 12:55 GMT

नई दिल्‍ली। कारोबारी सप्‍ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार में बुधवार को सेंसेक्‍स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 503 अंक टूटकर 38,593.52 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 148.00 अंक गिरकर 11,440.20 पर बंद हुआ।

जहां सेंसेक्स के 30 शेयर में से 24 शेयर और निफ्टी के 50 शेयर में से 37 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए वहीं बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में ज्यादा बिकवाली हुई। कारोबारियों के मुताबिक कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ी। इसके अलावा एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5.6 फीसदी गिरावट आई। सिर्फ आईटी इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़त में रहा।

Tags:    

Similar News