SwadeshSwadesh

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन निफ्टी में तेजी, सेंसेक्स में 325 अंक की बढ़त

Update: 2019-05-27 06:24 GMT

नई दिल्ली/मुम्बई।कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी ऊंचाई पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स में 248 अंक की बढ़त देखने को मिली है। जबकि निफ्टी 11,925 पर टिका है। आज बैंक निफ्टी 31,500 के पार बंद हुआ है। निफ्टी की बढ़त में एचडीएफसी हाउसिंग, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी का सबसे ज्यादा योगदान रहा।

आज की तेजी में मिडकैप शेयरों का भी योगदान रहा। मिडकैप सूचकांक आज पांच हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ है। सोमवार को कारोबार बंद होने पर बम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 325.29 अंकों की बढ़त के साथ 39,760.01 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 80.65 प्वाइंट चढ़कर 11,924.75 पर बंद हुआ। मिडकैप सूचकांक आज 296 प्वाइंट चढ़कर 17,996 पर बंद हुआ जबकि बैंक निफ्टी 435 प्वाइंट चढ़कर 31,648 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) और फार्मा को छोड़ सभी सेक्टोरल सूचकांक में तेजी देखने को मिली। कारोबार में मेटल, पावर और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी आई।

निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली। पिछले हफ्ते 13 फीसदी भागने के बाद आज भी पीएसयू बैंक सूचकांक रफ्तार में रहा। आज के कारोबार में सेंट्रल बैंक, ओबीसी और बैंक ऑफ बड़ौदा में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। बीओबी एक हफ्ते में करीब 14 फीसदी उछला है।

Similar News