SwadeshSwadesh

डॉलर के मुकाबले रुपए दिन प्रतिदिन आ रही है गिरावट

Update: 2018-10-04 04:28 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। बुधवार को बाजार बंद रहने के बाद गुरुवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की गिरावट के साथ 73.70 पर पहुंच गया है। जबकि कुछ घंटे पहले डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 73.34 थी। यह रुपया का अबतक का सबसे निचला स्तर रुपया।



सोमवार को रुपया 72.91 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था। रुपए में लगातार गिरावट की वजह कच्चे तेल की बढ़ती कीमत माना जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रुपए में लगातार गिरावट हो रही है। इस वक्त एशिया में रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला करंसी बन चुका है। वहीं गिरते रुपए की वजह से भारतीय शेयर बाजार पर भी असर दिख रहा है। गुरुवार को शेयर बाजार खुलने पर सेंसेक्स 604 अंक नीचे गिर गया, वर्तमान में 35,370.89 पॉइंट पर पहुंच गया। 



Similar News