SwadeshSwadesh

अक्‍टूबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर हुई 4.62 फीसदी

Update: 2019-11-14 07:09 GMT

नई दिल्‍ली। आर्थिक सुस्‍ती के बीच महंगाई के मोर्चे पर भी सरकार के लिए अच्‍छी खबर नहीं है। अक्‍टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 4.62 फीसदी हो गई है। यह पिछले 15 महीनों में सबसे ज्‍यादा है। साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई के चार फीसदी मीडियम टर्म टारगेट से भी ज्‍यादा हो गया है।

मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन (एमओएसपीआई) की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ने की वजह से खुदरा महंगाई की दर बढ़ी है।

उल्लेखनीय है कि सितम्बर में खुदरा महंगाई दर 3.99 फीसदी थी। यदि बात पिछले साल अक्टूबर महीने की करें तो उस समय खुदरा महंगाई दर 3.38 फीसदी थी। सरकार और रिजर्व बैंक ने खुदरा महंगाई दर को चार फीसदी के आस-पास रखने का लक्ष्य रखा है।

Tags:    

Similar News