SwadeshSwadesh

रिलायंस की बाजार हैसियत बढ़ी, पहले स्थान से टीसीएस को पछाडा

Update: 2019-02-25 05:00 GMT

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान रिलायंस लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,81,303.97 करोड़ रुपये रहा है और वह इस सूची पर टॉप पर है।

बता दें कि टीसीएस बाजार पूंजीकरण सूची के पहले दस कंपनियों में इस महीने लगातार दूसरे स्थान पर काबिज है। अब तक वह पहले स्थान पर बरकरार था। टीसीएस की बाजार हैसियत में कमी आई है, जिसके कारण वह पहले पायदान से फिसल गया। इस सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,22,671.77 करोड़ रुपये रहा है। बाजार की टॉप 10 कंपनियों की सूची में तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक है, जिसका मार्केटकैप 5,69,336.21 करोड़ रुपये है, जबकि हिंदुस्तान यूनीलीवर भी 3,82,666.64 करोड़ रुपये की बाजार हैसियत के साथ चौथे पायदान पर है।

बीएसई सेंसेक्स में ए समूह की कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक ने कुल 309.50 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया है, जबकि एसबीआई ने 282.83 करोड़ रुपये, एक्सिस बैंक ने 245.16 करोड़ रुपये, आरआईएल ने 244.17 करोड़ रुपये औऱ टीसीएस ने 235.75 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया है। इसी तरह, बी समूह की कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई प्रू लाइफ ने 469.59 करोड़ रुपये का टर्नओवर करने में सफलता पाई है तो वहीं फोर्स मोटर्स ने 458.15 करोड़ रुपये, एमसीएक्स ने 282.48 करोड़ रुपये, मिंडा कॉर्प ने 167.25 करोड़ रुपये और क्रॉम्पटन ने 159.90 करोड़़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया। 

Similar News