SwadeshSwadesh

रियल्टी और टेलिकॉम के बल पर दमक रहा है बाजार

Update: 2019-03-13 08:35 GMT

मुंबई/स्वदेश वेब डेस्क। शेयर बाजार में पिछले दो दिनों में 860 अंकों से ज्यादा की उछाल हासिल कर चुका है। रियल्टी, टेलिकॉम और कैपिटल गुड्स के साथ ही बैंक शेयरों में आई तेजी ने बाजार को गुलजार कर दिया है। बुधवार को हालांकि बाजार में सुस्ती का माहौल है। मंगलवार को शेयर बाजार में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी सेगमेंट की कंपनियों में आई है। रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स 2.6 फीसदी और टेलिकॉम कंपनियां 2.44 फीसदी तक बढ़ी हैं। हालांकि आईटी इंडेक्स की कंपनियों में सुस्ती देखी गई और इसमें 0.22 प्रतिशत की गिरावट रही।

शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों से बाजार में तेजी का रुख है। सेक्टोरेल सूचकांकों में रियल्टी सबसे ज्यादा बढ़त बनाने में सफल रहा। रियल्टी इंडेक्स में 2.60 प्रतिशत की उछाल आई है, जबकि टेलिकॉम इंडेक्स में 2.44 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.23 प्रतिशत, बैंकेक्स इंडेक्स में 1.70 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल इंडेक्स में 1.65 प्रतिशत, एनर्जी इंडेक्स में 1.54 प्रतिशत, फाइनान्स इंडेक्स में 1.37 प्रतिशत, हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.03 प्रतिशत, सीडीजीएस इंडेक्स में 0.88 प्रतिशत, कंज्युमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.87 प्रतिशत, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.77 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स इंडेक्स में 0.59 प्रतिशत, ऑइल एंड गैस इंडेक्स में 0.55 प्रतिशत, युटिलिटीज इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स में 0.49 प्रतिशत, पॉवर इंडेक्स में 0.44 प्रतिशत, ऑटो इंडेक्स में 0.26 प्रतिशत और टेक इंडेक्स में 0.21 प्रतिशत की उछाल देखी गई है। हालांकि 480 अंक की तेज उछाल के बावजूद आईटी इंडेक्स की कंपनियों में सुस्ती देखी गई और यह 0.22 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ क्लोज हुए। (हि.स.)

Similar News