रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सुविधा शुल्क में दी छूट

Update: 2018-09-07 16:17 GMT

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने कहा है कि मार्च 2019 तक रेल यात्रियों को ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने पर सुविधा शुल्क (कन्वीनिएन्स चार्ज) नहीं चुकाना होगा।

रेलवे ने अपने हालिया फैसले में इस सुविधा शुल्क को नहीं वसूलने का निर्णय किया है। इससे पहले नोटबंदी के समय सरकार ने 23 नवंबर को ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर यह शुल्क नहीं वसूलने की घोषणा की थी। तब से यात्रियों को आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता था। यह छूट की सीमा 31 अगस्त तक के लिए मान्य थी।

रेल मंत्रालय ने केंद्र सरकार के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत एक बार फिर से इस छूट की सीमा को विस्तार देने का फैसला किया है।

सामान्य परिस्थितियों में शयनयान श्रेणी का ई-टिकट आरक्षित कराने पर 20 रुपये और वातानुकूलित श्रेणी का टिकट कराने पर 40 रुपये सुविधा शुल्क देना होता है।

Similar News