SwadeshSwadesh

आरोप : मोदी सरकार आरबीआई को नष्ट करना चाहती है - राहुल गांधी

Update: 2018-11-19 13:28 GMT

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल की आज सोमवार को होने वाली बैठक से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी नामित सदस्यों के जरिए संस्थान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

ट्वीटर के माध्यम से राहुल ने कहा कि मोदी और क्रोनियों (अतिपूंजीवादियों के उनके गठबंधन ) उन सभी संस्थानों को नष्ट करना चाहते हैं जिनतक उनकी पहुंच है। आज आरबीआई बोर्ड में अपनी कठपुतलियों (नामित सदस्यों) के माध्यम से वह आरबीआई को नष्ट करने का प्रयास करेंगे। उन्हें आशा है कि पटेल और उनकी टीम हिम्मती है और वह उन्हें उनका स्थान दिखायेंगे।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई बोर्ड की आज की बैठक में छोटे मझौले उद्यमों को ऋण देने संबंधी सरकार और आरबीआई के बीच चल रहे गतिरोध पर चर्चा प्रस्तावित थी । इसके अलावा भी कुछ मुद्दे हैं जिनको लेकर आरबीआई गवर्नर और सरकार के बीच गतिरोध है। 

Similar News