SwadeshSwadesh

अंतराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में वृद्धि होने से पेट्रोल, डीजल महंगा

Update: 2019-09-15 06:55 GMT

नई दिल्‍ली। पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों(ओएमसी) ने रविवार को पेट्रोल में 6 पैसे और डीजल में भी 6 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्‍ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.03 रुपये है वहीं, डीजल 65.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश के अन्‍य महानगरों कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74.76 रुपये है, जबकि डीजल 67.84 रुपये प्रतिलीटर है। मुंबई में पेट्रोल 77.71 रुपये तथा डीजल की कीमत 68.62 रुपये प्रतिलीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.85 रुपये और डीजल 69.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रतिदिन आॉयल मार्केटिंग कंपनियां जिसमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम शामिल है। दैनिक आधार पर 6 बजे सुबह कीमत में अंतराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के आधार पर तय करती हैं। 

Tags:    

Similar News