SwadeshSwadesh

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी

Update: 2019-09-19 08:51 GMT

नई दिल्‍ली। सऊदी तेल कंपनी अरामको पर पिछले हफ्ते हुए हमले के बाद अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में आई तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी दिखने लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 72.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल डीजल 19 पैसे बढ़कर 66.01 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। इसी तरह देश के अन्‍य महानगरों कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश 75.43 रुपये, 78.39 रुपये और 75.56 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। साथ ही तीनों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 68.42 रुपये, 69.24 रुपये और 69.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रतिदिन अंतरराष्‍ट्रीय बाजार के हिसाब से घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल की नई कीमत रोजना सुबह छह बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन जोड़ने के बाद इसकी कीमत करीब दोगुनी हो जाती है।

Tags:    

Similar News