SwadeshSwadesh

मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा

Update: 2018-08-29 09:45 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किश्त जारी करने को मंजूरी दी गई। यह फैसला एक जुलाई 2017 से लागू होगा।

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि से सरकारी राजस्व को सालाना 6112.20 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और वर्तमान वित्त वर्ष 2018-19 के लिए यह राशि 4074.80 करोड़ रुपये होगी।

इस इजाफे से 48.41 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। यह इजाफा 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकार किए गए फॉर्मूला के अनुसार है।

Similar News